हिन्द संबाद बाराबनी संबाददाता : बाराबनी थाना अंतर्गत खैराबाद गाँव के शिव मंदिर के समीप गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कोयला जब्त करने गये सालानपुर ईसीएल क्षेत्र के सुरक्षा प्रभारी दिलीप प्रशाद पर जानलेवा हमला किया गया , जिसमे दिलीप प्रसाद गम्भीर रूप से घायल हो गये , जो कि ईसीएल के कल्ला अस्पताल में अभी भर्ती है और इलाज चल रहा है , उनके सर में गम्भीर चोट बताया जा रहा । बता दे कि रविवार शाम 5 बजे सालानपुर ईसीएल क्षेत्र के सुरक्षा प्रभारी दिलीप प्रशाद गुप्त सूचना के आधार पर खैराबाद गांव के शिव मंदिर के समीप भारी मात्रा में रखे अवैध कोयला को जब्त करने के उद्देश्य से पहुँचे थे वहा से उन्होंने ने सीआईएसएफ एंव बाराबनी थाना को जानकारी दी , तब तक घात लगा कर बैठे अवैध कोयले का कार्य कर रहे लोगो ने दिलीप प्रशाद पर लाठी , डंडों से हमला कर दिया । दिलीप प्रशाद ने बताया कि पूरे घटना में बहुत मुश्किल से में जान बचा कर वहाँ से निकला , हमलवारों का उद्देश्य मुझे जान से मारने का था । पूरे घटना को लैकर मेने बाराबनी थाना में शिकायत दर्ज कराई है , हमलावरो में मुख्य बाटुल गोरैन था और उसके साथ 6 अज्ञात लोग थे जिसके खिलाफ मेने शिकायत दर्ज करवाई है । बाटुल गोरैन ने मुझे पहले भी फोन पर धमकी दी थी जिसकी शिकायत भी मेने एडीसीपी(वेस्ट) को की थी । ईसीएल क्षेत्र के सुरक्षा पर तैनात सुरक्षा कर्मी बराबर कोयला माफियो के निशाने पर रहते है और दुषरे तरफ सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ मजे कर रहे है अवैध कोयला को जप्त करना कोयला चोरी को रोकना ये काम ईसीएल क्षेत्र के सुरक्षा पर तैनात सुरक्षा कर्मी के साथ साथ सीआईएसएफ का भी है पर सीआईएसएफ की लापरवाही का नतीजा है जो सुरक्षा अधिकारी व सुरक्षा कर्मिओ पर आये दिन हमला होता रहता है और डिपो से साइडिंग में जाते वक़्त कोयला लदी डम्फरों से कोयला गायब हो कर पत्थर भर दिया जाता है और अधिकार चुप बैढे रहते है कांड होने के बाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज़ कर अपनी जिम्मेवारी निभा देते है ईसीएल प्रबंधन. या मामला क्या है जो सीआईएसएफ निसक्रिये रहती है।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ईसीएल सुरक्षा अधिकारी पर जानलेवा हमला सुरक्षा कर्मचारी ही असुरक्षित
- HIND SAMBAD
- July 28, 2021
- 4:05 pm