Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

डीवाईएफआई पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी अध्यक्षा कम: मीनाक्षी मुखर्जी: नियामतपुर में हुंकार भरेंगी

डीवाईएफआई पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी की अध्यक्षा कम: मीनाक्षी मुखर्जी के उपपस्तिति में आज दोपहर 12 बजे नियामतपुर आएगी और 3 बजे नियामतपुर रहेगी SFI-DYFI की अगुवाई में चल रही बामपंथियों की सभा होगी जिसमे विभिन्न समश्याओ एवं राज्य सर्कार केंद्रीय सर्कार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हुंकार भरेंगे और जनता को जागरूक करने का माहौल पैदा करेंगे जिससे लोगो में यह जानकी हो की केंद्रीय और राज्य सकरे सिर्फ वोट के लिए झूठी वायदे करते है काम नहीं “हुंकार पदयात्रा” पुरे कुल्टी में हुंग्कार करके आज दोपहर 12 बजे नियामतपुर आएगी और 3 बजे नियामतपुर निऊ रोड ADDA BUS STAND पर एक समावेश के माध्यम से येह कार्यक्रम समाप्त होगी।
इस मौके पे मुख्य वक्ता के रुप में डीवाईएफआई पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी की अध्यक्षा कम: मीनाक्षी मुखर्जी उपस्थित रहेगी।

Latest News