Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन भावनाओं को रंगों के जरिए व्यक्त किया: अमर संघो क्लब की ओर से

हिन्द संबाद कुल्टी साबिर अली– ड्राइंग कॉम्पिटिशन का आयोजन।कुल्टी के रानीतालाब अमर संघो क्लब में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कहते हैं रंगों की भाषा सबसे निराली होती है । इसमें तीस छोटे बच्चो ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी भावनाओं को रंगों के जरिए व्यक्त किया। प्रतियोगिता में जो विजेता होगा, उसे एक सोच का निर्णायक मंडल चुनेगा
। जब उससे कोई बात कही जाए तो कान से होकर दिमाग से फिसलती नहीं है। बल्कि आंखों से होकर हृदय तक पहुंच जाती है। रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। उत्साह, उमंग, यथार्थ और कल्पना के रंगों के जरिए कम उम्र के प्रतिभागियों ने खुद को अभिव्यक्त किया। मौका था ट्रस्ट एक सोच की ओर से हुए आर्ट टाइम ड्राइंग कॉम्पीटिशन का। । जिनके नामों का उल्लेख जल्दी किया जाएगा। इस कार्यक्रम का संचालन सुष्मिता बंद्योपाध्याय ने किया। उनके साथ ट्रस्ट एक सोच के मेंबर अदिति मांडल, डिब्रोतो पाल, वर्षा माजी उपस्थित थे। इस कार्यकर्म में वाउलेंटर की भूमिका में नज़र आए सायक भटाचार्या, अंकन सरकार, अनन्य बनर्जी, सुभोजित मंडल, देवजीत पटनायक।

Latest News