हिन्द संबाद कुल्टी संबाददाता । कुल्टी विधानसभा केंद्र से भाजपा के उम्मीदवार डॉ अजय पोद्दार ने कुल्टी विधानसभा के मंडल एक के तहत वार्ड 103 ओर 105 में शनिवार को जनसम्पर्क अभियान कर इलाका के वोटरों से भाजपा के वोट देने का आह्वान किया । जहां वार्ड १०३ के झालबागान , टालीमोड़ के विभिन्न इलाके में उन्होनें लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपिल की। वही इस जनसंपर्क अभियान में डॉ पोद्दार ने कहा कि कुल्टी कि जनता इस बार कुल्टी में कमल खिलाने का मन बना चुकी है। अब बस दो मई का छेत्र को लोगो को इंतजार है। बंगाल में परिवर्तन की बाहर है। जहा उन्होंने सोनार बांगला के लिए वोट करने का अपिल की। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से छेत्र में जनता का अपार प्यार मिल रहा है । इससे साफ जाहिर है कि जनता कुल्टी के बदलाव की दिशा में है। इस मौके पर मंडल एक के सभापति बबलू पटेल, पूर्व पार्षद साधन पाल, इंद्रजीत पाल, संजू घोष, काजल पाल, विकाश झाल, पारमिता पट्टनायक उपस्थित थें।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
डॉ अजय पोद्दार ने वार्ड 103 ओर 105 में जनसम्पर्क अभियान कर इलाका के वोटरों से भाजपा के वोट देने का आह्वान किया
- HIND SAMBAD
- April 9, 2021
- 6:27 pm