हिन्द संबाद कुल्टी संबाददाता भाजपा उम्मीदवार डॉ अजय पोद्दार ने नियामतपुर से चुनावी कार्यक्रम का शुरुआत मंडल तीन के कारकार्ताओ के साथ बैठक कर और गेरुआ अंग बस्त्र पहना कर चुनाव प्रचार के लिए सभी कार्यकर्ताओ को चुनावी काम में लग जाने को कहा और कारकर्तायों ने भी उमंग जोश के साथ उतरने का आश्वासन दिया और सपथ लिया की इस बार कुल्टी बिधान सभा से भाजपा उम्मीदवार डॉ अजय पोद्दार को ही जितवा कर बिधान सभा भेजना कुल्टी बिधान सभा के प्रवासी कार्यकर्ता मधुवेंद्र गोश्वामी ने भी कारकारकर्तायों को सम्बोधित किया और राम भक्त हनुमान बन कर काम करने के लिया कहा है इस मौके पर कुल्टी मंडल तीन के सभापति अमित गोराई सह सभापति दिनेश मोदी समीर बाउरी रीना साव निराज गीरी युवा मोर्चा अध्यक्ष के अजेंद्र सिंह (करन) सिंह राजेश शर्मा और अमित सिंह अमित दाश चन्दन पासवान प्रमुख कार्यकर्तायों ने इस बैठक में भाग लिया और कुल्टी में कमल खिलाने की सपथ लिया
कुल्टी भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर अजय पोद्दार कुल्टी मंडल 3 मंडल अध्यक्ष अमित गोराई और सभी कार्यकर्ताओं को लेकर बैठक हुई और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनाव की रणनीति बनाई गई! और भाजपा जिन्दा बाद नरेंद्र मोदी जिंदाबाद डॉ अजय पोद्दार जिंदाबाद के नारे लगाए गए
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
डॉ अजय पोद्दार ने चुनावी कार्यक्रम की शुरुआत कुल्टी में कमल खिलाने की सपथ लिया
- HIND SAMBAD
- March 21, 2021
- 5:18 pm