हिन्द संबाद आसनसोल साबिर अली : कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर पुलिस ने सीतारामपुर बोका बाबा स्थित रेलवे टनल के पास डकैती की योजना बनाते 4 युवकों को गिरफ्तार किया। जिसमे बिहार के जमुई निवासी मुरारी विश्वकर्मा, लखीसराय निवासी मो.शाहनवाज शाह एवं शशि पासवान और जमुई निवासी पप्पू पासवान नामक युवक शामिल है। एसीपी कुल्टी उमर अली मोल्ला ने बताया कि इन युवकों के पास से एक देशी पिस्तौल, एक रिवाल्वर, दो मैगजीन एवं 10 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार किये गये सभी युवकों को आसनसोल कोर्ट भेज दिया गया । पुलिस ने इन युवकों आसनसोल कोर्ट भेज दिया और पुलिस ने गिररफ्तार किये गए युवको को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
डकैती की योजना बनाते 4 युवक गिरफ्तार असला सहित 10 जिंदा कारतूस बरामद
- HIND SAMBAD
- June 26, 2021
- 2:11 pm