हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता पश्चिम बंगाल सहित पूरे शिल्पांचल में मंगलवार को दीपावली के पूर्व धनतेरस के मौके पर बराकर बाजार में लोगों ने खूब की खरीदारी माना जाता है इस दिन घर की जरूरतों की सामान की खरीदारी करने पर घर में लक्ष्मी की प्रवेश होती है इसी के तहत कुल्टी के बढ़ाकर शहर में भी बाजार स्थित दुकानों में लोगों की भीड़ देखी गई इस दौरान बाजार में बर्तनदुकान झाड़ूकी दुकानें इलेक्ट्रॉनिक्स फर्नीचर की दुकान व चादर की दुकानों में आदि खूब की गई खरीदारी स्थानीय लोगों ने कहा कि पिछले 2 सालों से करो ना मैं हमारी के कारण लोग अपने तहवारो को घर पर रहकर मना रहे थे जो कि उचित था वहीं इस वर्ष करोना को कहर कम होने पर लोग दिल से धनतेरस की खरीदारी करते दिख रहे थे रहे
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email