Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

आसनसोल इसीएल के बेगुनिया कोलियरी मे सिआईएसएफ की क्यू आरटी पार्टी पर कोयला चोरों ने किया हमला दो वाहन छत्तीग्रस्त

आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल बराबनी थाना अंतर्गत इसीएल के बेगुनिया कोलियरी मे सिआईएसएफ की क्यूआरटी पार्टी पर कोयला चोरों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है, कोयला चोरों द्वारा किए गए हमले मे सिआईएसएफ की दो वाहन बुरी तरह छत्तीग्रस्त हो गए हैं, बताया जा रहा है की कोयला चोरों ने सीआईएसएफ की टीम को चारों तरफ से घेर लिया था, जिसकी घटना जैसे ही बराबनी थाना को लगी बराबनी थाना मौके पर दल बल के साथ पहुँची और सिआईएसएफ की टीम को घटना स्थल से बहोत मुश्किल से सकोर्ट कर बाहर निकाला, जिसके बाद करीब आठ भेन सिआईएसएफ के जवानो ने घटना स्थल पर रेड मारा इस बिच बराबनी थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और करीब चार लोगों को गिरफ्तार कर बराबनी थाना ले आई है, जिनसे उनके साथ रहे अन्य लोगों की पहचान भी पूछी जा रही है

Latest News