Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

ममता बैनर्जी के जन्म दिवस पर द लाइफ़ फाउंडेशन सोसल हेंड द्वारा 103 गरीब बच्चों में गर्म वस्त्र, चॉकलेट एवं मास्क वितरण

टोनी आलम, जामुड़िया- राज्य की मुख्यमंत्री की ममता बैनर्जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर जामुड़िया नंदी रोड स्थित दा लाइफ़ फाउंडेशन सोसल हेंड द्वारा 103 गरीब बच्चों में गर्म वस्त्र , चॉकलेट एवं मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के 67 वा जन्म दिवस के शुभ मौके पर इस संस्था संगठन के चेयरमैन शेख सदरूदिन के साथ उनके सहयोगीओं द्वारा केक कांट कर इस खास दिन को मनाया गया। इस मौके पर शेख सदरूदिन ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री जी का जन्म दिवस के मौके पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है जोकि हमारे लिए बहुत ही गर्व का विषय है । आज इस संस्था द्वारा कुछ गरीब बच्चों में इस कड़ाके की ठंड से बचने के लिए गर्म वस्त्र वितरण किया गया । शेख सदरुद्दीन ने कहा कि उनकी संस्था ने पिछले दिनों वस्त्र वितरण रक्तदान शिविर का आयोजन सहित तमाम तरह के सामाजिक कार्यों को किया है और आगे भी यह जारी रहेगा । इसके साथ ही उन्होंने सभी से कोरोना के सभी नियमो का पालन करने की अपील की ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके । इस कार्यक्रम के दौरान शेख सदरूदिन , शेख निहाल , नकुल रूईदास ,सलाउदिन खान , शेख कलीम , मनसुर आलम , अफताब आलम , आजाद हुसैन , शेख नसीबुल , बबलू पोदार , परिमल रूईदास आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Latest News