हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता बराकर 17 जुलाई । बराकर हलवाई पट्टी के एक घर के छत से कुछ ऊपर 440 वोल्ट का नंगा तार पार किया गया है । जिससे घर के मालिक व परिवार के सदस्यों मे भय का माहौल है । इस संबंध मे बताया जाता है बराकर शहर के वार्ड नंबर 68 हलवाई पट्टी के रक्षा काली मंदिर के समीप स्थित रामलाल चौमाल का घर है उन्होंने बताया कि मेरे घर के छत के ऊपर से 440 वोल्ट का बिजली के तार को पार किया गया है ।परिवार के सदस्य व बच्चे छत पर घूमते है कपड़ा सुखाते है जिससे परिवार के सदस्यों पर हमेशा खतरा बना रहता है ।क्षेत्र मे इस तरह का कार्य बराकर विधुत विभाग के लापरवाही को साफ साफ दर्शा रहा है ।श्री चौमाल ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार बराकर बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत किया गया । लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है । वही उन्होंने बताया कि इस इलाके मे सभी जगह बिजली के तार का जंजाल बना हुआ है ।कर्मचारियों द्वारा लापरवाही से जल्दी जल्दी कर कार्य को किया गया है ।जिससे इस तरह की समस्या उत्पन्न हुई है ।वही कुछ लोगो ने बताया कि विधुत विभाग द्वारा सभी मोहल्लो मे केवल तार लगा दिया गया है पर यहां कुछ दूर तक नंगी तार होने के कारण संध्या होते ही कुछ लोग हुक लगाकर बिजली की चोरी भी करते है जिससे विभाग को भारी नुकसान हो रहा है ।
जन हित में जारी हिन्द संबाद
जन हित में जारी हिन्द संबाद
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
छत से कुछ ऊपर 440 वोल्ट का नंगा तार पार किया गया कर्मचारियों द्वारा लापरवाही
- HIND SAMBAD
- July 17, 2021
- 5:52 pm