हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता हिन्द संबाद के प्रकाशक इम्तियाज़ खान ने रविवार को सेकड़ो पौधे लगाकर अब तक हज़ारो के संख्या में पौधे लगा कर आम लोगो को पर्यांवरण संरक्षण का संदेश दिया और आने वाले दिनों में ऑक्सीजन के कमी को भी दूर करने का सन्देश दिया । इम्तियाज़ खान ने बामण्डीहा आलडीह मिठानि ईसीएल कॉलोनी के अस पास ईसीएल के पड़ती जमीनों पर पौधरोपण बचपन से ही करते आ रहे है पीपल , नीम, जामुन, अमरूद ,नींबू, सीसम, के लगभग हज़ारो पौधे लगाए। पौधरोपण में ईसीएल और कुल्टी पुलिस से हरवक्त सहयोग मिला पौधारोपण करके पर्यांवरण संरक्षण का संदेश देते हुए इम्तियाज़ खान ने कहा कि पौधे जीवन व आने वाली पीढी के लिये बेहद उपयोगी है। पौधे लगाकर उसका पालन-पोषण एक बच्चे की तरह करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हरे पेड़ों के कटान से धरती की हरियाली नष्ट होती जा रही है। हमने हरे भरे पौधे काटने का बिरोध किया तो उल्टा हमे ही केश खाना पड़ा और पेड़ काटने वाले मज़े में है। जबकि यही हरे पेड़ हमें जीवन दायनी शुद्ध वायु प्रदान करते हैं। इसलिए हमारा उत्तरदायित्व बनता है कि हम और पर्यांवरण को और बेहतर बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। इम्तियाज़ खान ने कहा कि पर्यांवरण को स्वच्छ रखने में वृक्षों का काफी महत्वपूर्ण योगदान होता है। क्योकि वृक्ष कार्बनडाईं आक्साइड जैसी जहरीली गैस अपने में समेट कर हमें शुद्ध आक्सीजन प्रदान करते है।इम्तियाज़ खान ने खा की अभी पौधा रोपण का काम काफी तादाद में करना है झट हो सके हरयाली ही हरयाली लाना है शिल्पांचल में बसर्ते और लोग साथ दे पेड़ो को कटे ना। पर्यावरण संरक्षण का समस्त प्राणियों के जीवन तथा इस धरती के समस्त प्राकृतिक परिवेश से घनिष्ठ सम्बन्ध है। प्रदूषण के कारण सारी पृथ्वी दूषित हो रही है और निकट भविष्य में मानव सभ्यता का अंत दिखाई दे रहा है। इस स्थिति को ध्यान में रखकर सन् 1992 में ब्राजील में विश्व के 174 देशों का ‘पृथ्वी सम्मेलन’ आयोजित किया गया। इसके पश्चात सन् 2002 में जोहान्सबर्ग में पृथ्वी सम्मेलन आयोजित कर विश्व के सभी देशों को पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देने के लिए अनेक उपाय सुझाए गये। वस्तुतः पर्यावरण के संरक्षण से ही धरती पर जीवन का संरक्षण हो सकता है, अन्यथा मंगल ग्रह आदि ग्रहों की तरह धरती का जीवन-चक्र भी समाप्त हो जायेगा।और आसनसोल दुर्गापुर पड़ोसी राज्य के शहर धनबाद प्रदूषण के कारन जहरीला हवा हो गया है इस लिए ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण किया जय तो बेहतर होगा इसके अलावा पेड़ पौधे पृथ्वी का अलंकार है जो हमारी धरती को खूबसूरत बनता है।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
पेड़ पौधे पृथ्वी का अलंकार है जो हमारी धरती को खूबसूरत बनता है। : इम्तियाज़ खान
- HIND SAMBAD
- September 13, 2021
- 6:07 pm