Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

बरकार बना रणक्षेत्र पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद : लोग भड़के

हिन्द संबाद आसनसोल बराकर संबाददाता , सोमवार की रात को बराकर पुलिस ने अरमान अंसारी नामक एक युवक को किसी आरोप के तहत पकड़ कर ब्रेकर फड़ी ले गई फिर जब मंगलवॉर को अरमान के परिजन मिलने फड़ी गए तो पता चला की अरमान बीमार हो गया उसे आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां जाकर पता चलता है कि अरमान की मौत हो गई है फिर क्या था खबर जंगल में आग के तरह फ़ैल गई और आस पास के लोग एकत्रित होने लगे और बिरोध प्रदर्शन का दौर चला स्थानीय लोगो का कहना था की सुना है की अरमान को पुलिस उठा कर ले गई पर क्या कशूर है पता नहीं पर आरोप है पुलिस ने इलाके से एक युवक को उठा लिया. मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। यह खबर फैलने के बाद यह इलाका रणक्षेत्र बन गया। आक्रोशित भीड़ ने बराकर पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की। एक वाहन में भी आग लगा दी। क्षेत्र उग्र हो गया।बराकर निवासियों के एक वर्ग ने आरोप लगाया कि अरमान नाम के युवक को सोमवार रात बराकर पुलिस ने हिरासत में लिया था। अरमान के परिजन मंगलवार सुबह फाड़ी पहुंचे तो पता चला कि वह बीमार पड़ गया है और उसे आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां अरमान की मौत हो गई । इसके बाद स्थिति विस्फोटक हो गई। बराकर निवासी सिकंदर अंसारी ने शिकायत की, “मुझे नहीं पता कि अरमान के नाम पर क्या मामला था।” सुबह मैंने सुना कि पुलिस उसे उठाकर ले गई और मार डाला था। फाड़ी प्रभारी भगवान हैं क्या ? हम न्याय चाहते हैं। वह गरीब परिवार से था। उसके पिता गद्दी मिस्त्री हैं : बरकार बना रणक्षेत्र : पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत के बाद पथराव, आगजनी, तोड़फोड़ आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के बराकर फांड़ी के पुलिस हिरासत में एक आरोपी की मौत के बाद बराकर रणक्षेत्र बन गया। आरोपी की मौत पर लोग भड़क गए।

Latest News