बिजली और पानी की आपूर्ति की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से बर्नपुर के बर्न स्टैंडर्ड कंपनी के पुर्व कर्मचारी भुख हडताल पर है । इनका कहना है कि वागन कालोनि मे पिछले कई हफ्तों से बिजली और पानी की आपूर्ति ठप है । आज पांचवे दिन भी किसी ने इन आंदोलन करियो की खबर लेने कोई भी बर्न स्टैंडर्ड कंपनी के तरफ से कोई नहीं आया जबकि इन्ही कर्मचारियों ने बर्न स्टैंडर्ड कंपनी के लिया अपनी साडी जिंदाई का कई अहम् साल लगा दिया और आज बर्न स्टैंडर्ड कंपनी के पुर्व कर्मचारी की हाल चाल पूछने वाला कोई भी बर्न स्टैंडर्ड कंपनी के अधिकारियो में से जबकि कार्मिक प्रबंधक गौतम गांगुली और एक सहायक अधिकारी ओसिम मुखर्जी जो अधिकारी के रूपमें बर्नपुर के बर्न स्टैंडर्ड कंपनी के देख रेख के लिए यह तैनात है लेकिन इन दोनों अधिकारियो का कोई अता पता नहीं है फिर हमारे समझ में ये नहीं आती की यह अधिकारी पोस्टेड है लेकिन बर्नपुर के बर्न स्टैंडर्ड कंपनी के आस पास देखा नहीं जाता ये लोग घर में ही आराम फरमाते है और बर्नपुर के बर्न स्टैंडर्ड कंपनी की सम्पति लुटाया जा रहा है झा था चार दीवारी में सेंध मरी कर बर्नपुर के बर्न स्टैंडर्ड कंपनी नुकसान में पहुंचाया जा रहा है बिजली और पानी की आपूर्ति की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से पुर्व कर्मचारी भुख हडताल पर जिनका मांग है की इन पुर्व कर्मचारी को बर्न स्टैंडर्ड कंपनी के तरफ से सिर्फ नो ऑब्जेक्शन देदिया जाय की यहा आसनसोल नगर निगम के तरफ से बिजली पानी की सम्मस्या को दूर किया जाय भूख हड़ताल पर बैठे बर्न स्टैंडर्ड कंपनी के पूर्व कर्मचारियों ने कहा की जब से बाबुल सुप्रियो यहा से जीता है तब से कंपनी ने उनके बिजली पानी की कनेक्शन को काट दिया है और बर्नपुर के बर्न स्टैंडर्ड कंपनी को बंद कर दिया गया जबकि बाबुल सुप्रियो चाहते तो इस कंपनी और वागन कालोनि को आधुनिक कॉलोनी में बदल देते क्यों की बाबुल पहले आसनसोल से जितने का बाद 2014 से 2016 तक वह शहरी विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री थे जबकि 2016 से 2019 तक उन्हें भारी उद्योग में राज्य मंत्री बनाया गया था। 2019 से 2021 तक वह पर्यावरण मंत्रालय में राज्य मंत्री रहे। आसनसोल के सांसद व पूर्व केंद्र मंत्री बाबुल सुप्रियो ने राजनीति को अलविदा कह दिया है इस लिए अलबिदा कहा की वह के लोगो के पास किस मुँह से जायेंगे जिन लोगो ने उनपर भरोसा कर के वोट दिया की जितने के बाद अच्छे दिन आएंगे पर क्या एहि अच्छे दिन है की लोग पानी के लिए तरसे जो इंसानो का जंसिद्ध अधिकार है 2014 से 2016 के बिच बाबुल चाहते तो शहरी विकाश मंत्रालय के अधीन हुडको के तहत बर्न स्टैंडर्ड कंपनी के कॉलोनी में बिकाश की अम्बर लगा देते जो उनके अधिकार क्षेत्र में था पर उन्होंने ऐसा नहीं किया उसके बाद 2016 से 2019 तक उन्हें भारी उद्योग में राज्य मंत्री बने तब विकाश के साथ साथ बर्न स्टैंडर्ड कंपनी कोअपने मंत्रालय के अधीन कर लेते जो उनका अधिकार क्षेत्र था एक मंत्री का अपने संसदीय क्षेत्र के लिए पर एक बार फिर वो फेल हुए और इस कंपनी का पुनरुद्धार न कर सके अगर इस कंपनी को व अपने अधीन लेकर कोई भी उद्योग लगवाते तो ये इलाका चमक उठता और रोजगार का नयासवेरा होता इस जगह के वासियो के लिए, बिजली और पानी की आपूर्ति की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर किसी को बैठना नहीं पड़ता बल्कि जो नया उद्यो लगता या बर्न स्टैंडर्ड कंपनी का ही पुनरुद्धार हो जाता तो यहा की कहानी ही कुछ और होता इलाका चमक चमक उठता पर बाबुल सुप्रियो को काम करने की इच्छा सकती ही नहीं है ंहितो सात साल अगर कई मंत्री रहे तो उसके संसदीय क्षेत्र का काया ही प्लाट जाय उद्धरण के लिए बंगाल में गाणी खान चौधरी ,बिहार के राम बिलाश पासवान ने कर दिखाया जो इतिहास है उन लोगो ने अपने अपने क्षेत्रों के लिए क्या नहीं किया काम से काम उन नेताओ से सीखना चाहिए बबूल को पिछले पांच दिनों से बर्नपुर के बर्न स्टैंडर्ड कंपनी के पुर्व कर्मचारी भूख हड़ताल पर है और आसनसोल के संसद नाटक नाटक खेल रहे है उनके सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर यही लग रहा है ,उन्होंने लिखा है कि अलविदा, मैं चला, लेकिन मैं कहीं अन्य पार्टी में नहीं जा रहा हूं समाज सेवा करने के लिए राजनीति करना जरूरी नहीं है राजनीति से दूर रहकर भी समाज सेवा की जाती है बाबुल सुप्रियो ने कुछ दिन पहले ही एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने संकेत दिए थे कि वह राजनीति छोड़ सकते हैं आज उनके द्वारा किए गए पोस्ट से यह स्पष्ट हो गया कि वह राजनीति को अलविदा कह रहे हैं हालांकि स्पष्ट रूप से उन्होंने कुछ नहीं कहा है लेकिन उनका यह पोस्ट देख कर लग रहा है कि वह राजनीति छोड़ रहे बाबुल ने कहा की राजनीति से दूर रहकर भी समाज सेवा की जाती है पर बाबुल को ये समझना चाहिए की वो सांसदथे आसनसोल के पर आसनसोल के लिए क्या किया जो उनकी जिम्मेवारी थी वो निभा ही नहीं पाए तो समाज सेवा क्या करेंगे वही भाजपा बिधायक अग्नि मित्र पल ने भी खूब प्रचार किया था की मई यहा की भूमि पुत्री हु और शयनी बहरी है यहा के वोटरों ने अग्नि मित्र के झषा में आ कर खूब वोट किया और जिताया भी अब भाजपा बिधायक कहा गम हो गई पता ही नहीं चाल रहा की वो भूमि पुत्री का प्रचार करने वाली बबिधायक कहा है लेकिन वागन कालोनि के निवासीयो के इस भुख हडताल को समर्थन करने आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य अभिजित घटक वागन कालोनि पंहुचे । उन्होंने पानी और बिजली की आपूर्ति ठप कीए जाने का पुरजोर विरोध कीया और केंद्र सरकार की जमकर लताड़ लगाया की । उन्होंने कहा कि बर्न स्टैंडर्ड कंपनी प्रबंधन पानी और बिजली की आपूर्ति ठप कीए जाने का ठिकरा रेलवे को दोसी करार दिया । अभिजित घटक ने कोरोना काल मे बिजली पानी की आपूर्ति बंद करने की तीव्र निंदा करते हुए फौरन इनकी आपूर्ति शुरू करने की मांग कीपानी और बिजली की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे लोगों से मिला। निगम बोर्ड सदस्य अभिजित घटक के साथ साथ एमआईएम ने भी किया समर्थन वागन कालोनी के लोगो की समस्याओं को लेकर अभीजीत के साथ साथ दानिश ने भी भाजपा पर आरोप लगाया । मुककेन्दर सिंह ,गोपाल दत्त, देवाशीष कर्मकार : बिंदी सिंह ख़ुशी सरस्वती चक्रबोर्ती, कार्तिक दत्ता, नवल किशोर राम, गोपालदत्त, अजित प्रसाद, विभु दाश गुप्ता के अलावा नेतृत्व में पानी और बिजली की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बर्न स्टैंडर्ड कंपनी के पुर्व कर्मचारी के साथ स्थानीय लोगों से मिला।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
बिजली और पानी की आपूर्ति की मांग को लेकरभूख हड़ताल पर बैठे बर्न स्टैंडर्ड कंपनी के पूर्व कर्मचारी
- HIND SAMBAD
- August 5, 2021
- 8:26 pm