हिन्द संबाद पटना संबाददाता । बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे वामदलों के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां चलाईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वामदलों का शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा था लेकिन अचानक से हंगामा शुरू हो गया। जिसके बाद पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया और फिर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस द्वारा लाठियां बरसाने से कई कार्यकर्ता जख्मी हो गए। समाचार एजेंसी एएनआई ने वॉटर कैनन के इस्तेमाल और लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर साझा किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने फीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए बैरिकेडिंग लगाई थी लेकिन फिर भी वामदल के कार्यकर्ता आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।मिली जानकारी के मुताबिक पटना पुलिस वामदलों के विधानसभा मार्च को लेकर पहले से सतर्क थी तभी तो जैसे ही मार्च गोलंबर चौक पर पहुंचा, प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। ऐसे में दोनों के बीच बहस हुई और मामला देखते-देखते बिगड़ गया। जिसके बाद पुलिस ने लाठियां बरसाई।वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया और उसमें #बिहार_बेरोजगारी_दिवस का इस्तेमाल किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे सर्वाधिक खुशी है कि बेरोजगारी एक राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है। मैं शुरू से कहता आया हूं ‘मोदी नहीं मुद्दे’ पर आइए। बिहार में श्री नीतीश कुमार की गलत नीतियों के कारण 7 करोड़ युवा बेरोजगार है।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
बिहार में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया और फिर लाठीचार्ज कर दिया
- HIND SAMBAD
- March 1, 2021
- 5:31 pm