Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

मोदी के आने से पहले किया गया भूमि पूजन।

अनूप जोशी जमुरिया संवाददाता- जमुरिया विधानसभा अन्तर्गत निघा एरोड्रम में आज भाजपा की तरफ से भूमि पूजन कीया गया । विदित हो कि 17 अप्रैल को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसनसोल के दौरे पर आएंगे इस दौरान वह जमुरिया विधानसभा क्षेत्र के निघा एरोड्रम में आकर एक चुनावी सभा करेंगे । मोदी के सफर के मद्देनजर एरोड्रम मैदान का आज भाजपा के शीर्ष नेताओं ने जायजा लिया । इस मौके पर भाजपा की तरफ से एयरोड्रम मैदान में झंडा लगाकर भूमि पूजन किया गया ।इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष शिवराम बर्मन मीडिया प्रभारी प्रमोद पाठक सुधा यादव सनी सिंह पंकज तिवारी सहित तमाम भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस मौके पर सुधा यादव ने कहा कि युं तो भाजपा पश्चिम बर्दवान जिले की सभी 9 सीटो पर जीत रही है मगर नरेन्द्र मोदी के आने से भाजपा कार्यकर्ताओं मे नया जोश आएगा । उन्होंने दावा कीया कि भाजपा के नेतृत्व मे बंगाल की तस्वीर बदलेगी और यहां मोदी के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास वाली बात चरितार्थ होगी । वहीं शिवराम बर्मन ने कहा कि पश्चिम बर्दवान मे भाजपा सभी 9 केंद्रो मे जीत रही है अब सवाल यह है कि भाजपा के प्रत्याशी कितने अंतर से जीत रहे हैं । उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के सफर को लेकर भाजपा कर्मीयो मे खासा उत्साह है । भाजपा कर्मी बढ़चढ़कर भुमि पुजन मे लगे हैं । साथ ही पंडाल बनाने का काम भी युद्धस्तर पर कीया जा रहा है। 

Latest News