Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

भाजपा मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है जो न देखने की नसीहत दिया :वी. शिवदासन

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : तृणमूल प्रदेश सचिव वी. शिवदासन दासू ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर जोरदार हमला किया और आरोप लगाया की जिस तरह फिल्म सोले में अमज़द खा ने डायलॉग दिया था की क्या ये हिज़डो का फ़ौज है उसी तरह मोदी ने पश्चिम बंगाल में एक हिज़डो की फौज तैयार कर ली है जो आये दिन बंगाल का दौरा करते है और बढ़ती कोरोना महामारी को बंगाल में फैला रहे है हम लोग चुनाव आयोग ने मांग करेंगे की जो लोग बहार से आ रहे है उन्हें पहले कोरोना जाँच की सर्टिफिकेट दिखाना होगा नहीं तो 15 या 7 दिनों के लिए क्वारेंटाइन करना चाहिए । दासू ने कहा कि बंगाल में जो भी भाजपा नेता अन्य राज्यों से आ रहे हैं, सबकी कोरोना जांच होनी चाहिए या फिर क्वारेंटाइन किया जाना चाहिए। चुनाव आयोग से यह मांग करेंगे, दासू ने कहा की भाजपा मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है जो न देखने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि बंगाल में मोदी जी हिजड़ों की फौज दीदी से लड़ने के लिए भेज रहे है ये फौज चुनाव लड़ने नहीं आ रहे है बल्कि यहां चुनावी माहोल खराब करने आ रहे है सुक्रबार रात को काली पहाड़ी मंदिर में एक पागल द्वारा तोड़फोड़ किया गया उसे लेकर राजनीती भाजपा कर रही जो ठीक नहीं है बंगाल की चुनाव में भाजपा जित नहीं सकेगी लेकिन फौज लेकर महल जरूर ख़राब करेगी भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा पर भी हमला करते हुए दासु ने कहा की वो मध्य प्रदेश का गृह मंत्री है उष्का भी बैग्राउंड देखा जाय तो अपराधी ही निकले गा क्यों की बिकाश दुबे जो उत्तेर प्रदेश में पुलिस के ऊपर हमला किया था वो बिकाश दुबे नरोत्तम मिश्रा का रिलेटिव था इसी कारण बिकाश वह सरन लेने गया था और जो बाद में इनकाउंटर में मारा गया

Latest News