Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

बेगुनिया स्थित गेस्ट हाउस मे बीसीसीएल की दीक्षा महिला समिति तथा दृष्टि महिला समिति द्वारा साड़ी बितरण

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : बराकर 8 अक्टूबर ।बीसीसीएल एरिया बारह के बेगुनिया स्थित गेस्ट हाउस मे बीसीसीएल की दीक्षा महिला समिति तथा दृष्टि महिला समिति द्वारा साड़ी बितरण किया गया । इस दौरान चांच विक्टोरिया क्षेत्र के लगभग 100 गरीब तबके के महिलाओं को दुर्गापूजा के अवसर पर नए बस्त्र साड़ी प्रदान किया गया ।कार्यक्रम मे एरिया बारह के महाप्रबंधक एम एस दूत मुख्य रूप से उपस्थित थे ।इस अवसर पर समिति की सचिव सोमिता चक्रवर्ती ,ममता कुंडू ,बानाश्री बनर्जी ,बीतिका सरकार ,सुष्मिता गांगुली सहित अन्य सदस्य उपस्थित थी ।मालूम होकी बीसीसीएल की महिला संगठन द्वारा समय समय पर इलाको के गरीब व असहाय लोगो की लिए कार्यक्रम का आयोजन कर मदद किया जाता है ।

Latest News