बंटी खान कुल्टी- बराकर स्टेशन रोड के अग्रसेन भवन के प्रांगण मे बराकर डिस्टिबयूटर एसोसिएशन 29 वा स्थापना दिवस के अवसर पर आम साधारण सभा का आयोजन कर नई कमिटी के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा करते हुए कमिटि के सदस्यों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य अतिथि वेस्ट बंगाल केट के चेयरमैन सह फास्बेक्की के चेयरमैन सुभाष चंद्र अग्रवाल को मंच पर बैठाया गया।इसके बाद बराकर चेम्बर ऑफ कामर्श के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ,नियामतपुर माचेंट चेम्बर ऑफ कामर्श एंड इंडस्ट्रीज के सचिव सचिन बालोदिया, नियामतपुर चेम्बर ऑफ कामर्श के गुरुविंदर सिंह, डिस्टिबयूटर एसोसिएशन के सुरेंद्र अग्रवाल ,बराकर चेम्बर के मिठू माधोगाडिया को मंच पर बैठा कर सम्मानित करते हुए भेट स्वरूप उपहार प्रदान किया गया। इस दौरान डिस्टिबयूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर सुरेन्द्र अग्रवाल ,उपाध्यक्ष अनूप दे ,महासचिव गप्पू पोद्दार ,कोषाध्यक्ष राजीव वर्णवाल सहित अन्य पदाधिकारीयो के नाम को घोषणा करते हुए उन सभी को वर्ष 2021 से 2022 तक के लिए पदभार सौपा गया ।इसके अलावे एसोसिएशन के सदस्यों को एसोसिएशन का प्रमाणपत्र भी सौपा गया ।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र अग्रवाल ने सभी ब्यवसाइयो को एकजुट रहने के लिए आह्वान किया तथा स्थानीय समस्याओ का निपटारा खुद ही करने का सलाह दिया ।इसके बाद अन्य वक्ताओ ने भी मंच के माध्यम से अपना अपना बिचार प्रगट किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने वालों मे डिस्टिबयूटर एसोसिएशन के सुनील शर्मा ,संदीप माधोगाडिया ,बबलु घोष ,संदीप शर्मा ,राजेश वर्णवाल ,मुकेश पंडित ,सुभाष केडिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
बराकर डिस्टिबयूटर एसोसिएशन का 29वा स्थापना दिवस, हुई नई कमिटी की घोषणा
- sabir ali
- September 2, 2021
- 5:29 pm