आसनसोल– समाजसेवी और व्यवसायी फिरोज खान (एफके) जो हिंदुस्तान के हर त्योहार में शांति और खुशी का पैगाम देते हैं, उन्होंने सभी देशवासियों को बकरीद की शुभकामनायें और मुबारकबाद देते हुए। देश के सभी मुस्लिम भाईयों से अनुरोध किया है। भाईचारा के साथ पर्व मनायें और ऐसा कोई काम नहीं करे जिससे देश के दूसरे धर्म के लोगो को या उन के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचे। बकरीद पर्व में मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वे शांतिपूर्वक पूर्वक पालन करें और ऐसा कुछ भी न करें जिससे किसी अन्य धर्म के लोगो को ठेस पहुंचे। वहीं उन्होंने कहा कि जानवर की कुर्बानी की कोई फोटो या वीडियो न खिंचे, न ही सोशल मीडिया में जानवर की कुर्बानी की तस्वीर पोस्ट करें। ऐसा करने से दूसरे धर्म के समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाता है। यह सांप्रदायिक भी हो सकता है। इस अपील का एक संदेश उन्होंने जारी किया गया है जो बहुत तेजी से सोसल मीडिया पर लोगों को जागरूक कर रहा है। फिरोज खान (एफके) ने बकरीद को लेकर सभी बधाई दिया है। लोगो को शांति पूर्वक पूर्व मनाने की अपील की। किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की। अगर कोई समस्या है, तो वह नजदीकी पुलिस थाना और प्रशासन के पास जाएं। किसी भी प्रकार की सहायता और समर्थन के लिए फिरोज खान (एफके) से संपर्क करें।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email