Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

बहुला प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में बुधवार को वस्त्र वितरण तथा सम्मान समारोह

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता पांडवेश्वर : पांडवेश्वर विधानसभा के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती के निर्देश पर बहुला ग्राम पंचायत प्रधान बीरबहादुर सिंह के प्रयास से बहुला प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में बुधवार को वस्त्र वितरण तथा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बहुला अंचल के 25 बूथों में कुल ढाई हजार महिलाओं के बीच नई साड़ियां वितरित की गई। इस मौके पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने दुर्गा स्तुति की जिसके बाद कहा की दुर्गा पूजा का आगाज हो चुका है पूजा में मां के रूप में हम सब दुर्गा की आराधना करेंगे। आज कार्यक्रम में हमारे समक्ष हजारों की संख्या में माताएं बहने है, सर्वप्रथम इनका सम्मान होना चाहिए। इसी कारण महालया के शुभ अवसर पर आज माताओं-बहनों के बीच नए वस्त्र का वितरण किया जा रहा है। कहा कि इन्हीं महिलाओं के प्यार आशीर्वाद एवं विश्वास से ममता बनर्जी तीसरी बार मुख्यमंत्री बनी है। उन्होंने विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान पंचायत समिति सभापति मदन बाउरी, बहुला अंचल सभापति सपन मंडल, संदीप सरकार, निताई मंडल, सदरूद्दीन हुसैन, दीपू पाल आदि उपस्थित थे।

Latest News