Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

बच्चों को होटल मे डराया धमकाया जा रहा है ताकि हमलोग अपना ब्यवसाय बंद कर भूखों मरने लगे

हिन्द संबाद आसनसोल बराकर बंटी खान : बराकर 26 जून ।राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर स्थित मेवात होटल के मालिक खुर्शीद तथा राधा कृष्ण होटल एवं सम्राट होटल के मालिक आपसी रंजिश के कारण कुछ दिनों पूर्व मारपीट किया था ।जिसमें मेवात होटल के मालिक खुर्शीद काफी जख्मी हुए थे ।उन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती किया गया है । इसके बाद जमीन मालिक रंजीत उर्फ राजकुमार ने मेवात होटल के सामने कई खटिया लगाकर होटल को बंद करने की बात कहा जिससे पूरा परिवार घबरा गया है ।इस दौरान खुर्शीद ने बताया मै उस दिन की घटना से घायल होकर जख्मी हू काफी चोट आई है और इस स्थिति मे बच्चों को होटल मे डराया धमकाया जा रहा है ताकि हमलोग अपना ब्यवसाय बंद कर भूखों मरने लगे । उन्होंने बताया कि उस दिन की घटना के बाद पुलिस तत्परता से कार्य कर रही है तथा मामले की जांच कर रही है । होटल को बंद करने की बात जमीन मालिक द्वारा उठाया गया और एक होटल चालक को दो होटल चालकों द्वारा मारपीट की गई इसमें भी कही न कही कुछ और ही साजिश की बू अति है जिसे उच्च पुलिस अधिकारियो को सचेत होना होगा कही कोई परिवार भूखे न मरे और सम्परदाई सौहार्द बना रहे क्यों की बंगाल में माँ माटी मानुष की सरकार है ममता बनर्जी मुखिया है इस राज्य की जो कभी नहीं चाहेंगी की किसी का कभी कही बुरा हो जिससे सरकार के ऊपर ऊँगली उठे

Latest News