हिन्द संबाद अनूप जोशी- रानीगंज: आसनसोल नगर निगम के अंतर्गत रानीगंज के वार्ड संख्या 37 अन्तर्गत तारबंगला यादव पाड़ा के लोगों ने रानीगंज चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सक्रिय सदस्य विनोद गुप्ता पर इलाके में अवैध रूप से निर्माण कार्य करने का आरोप लगाते हुए रानीगंज बोरो दो के प्रशासक को जनहस्ताक्षर ज्ञापन सौंपा है रानीगंज बोरो दो के प्रशासक को ज्ञापन के बाद भी नगर निगम के तरफ से किसी भी तरह की कारवाही नहीं की गई क्यों की स्थानीय लोगो का आरोप है की राजनैतिक सरोकार होने के कारण अवैध निर्माण करता का मनोबल बढ़ा हुआ है और बिना डर भई के ईसीएल के जमीन पर जबरन कब्जा करने भू माफियाओ का काम ही है और ईसीएल प्रबंधन भी कान में तेल दाल कर सो जाती है पुरे ईसीएल बीसीएल सीसीएल पुरे कोल् इंडिया के ज़मीनो के खरीद बेच किया जा रहा है इसमें कहि न कहि एसीएल के जिम्मेवार अधिकारी का भी मिली भगत होने की बू आती है वही साथ ही साथ स्थानीय पुलिस प्रशाशन भी बे फ़िक्र रहती है की वो जगह तो ईसीएल की है कोई शिकायत करनेवाला नहीं सबसे बड़ी जिम्मेवारी तो नगर निगम की है जो इलाके में अवैध निर्माण को रोके पर निगम के अधिकार तो अवैध निर्माणकारी को और राश्ता बताते है की कैसे अपने निर्माण को बढ़ाया जाय अधिकारी सिर्फ खाना पूर्ति के लिए जा कर निर्माण को रोक देगा और उसके आने के बाद फिर से काम सुरु कर दे नगर निगम के मिली भगत के बगैर कोई काम हो ही नहीं सकता नगर निगम ने इस तरह के अवैध निर्माण को रोकने के लिए बाकायदा कई वकीलों की नियुक्तियां भी की गई है अवैध निर्माण को रोकने के लिए लीगल सेल बनाया गया है पर उन वकीलों का क्या काम है समझ में नहीं आता अवैध निर्माण तो पुरे कोयलांचल में बा दश्तूर जारी है नगर निगम के अभियंता सो रहे है काम करने की इच्छा सकती ही नहीं ईसीएल के अधिकारियो में जो अपने ज़मीनो को अवैध कब्ज़ा होने से रोके । साथ ही इस अवैध कार्य में चेम्बर के अध्यक्ष संदीप भालोटिया द्वारा सहयोग करने एवं स्थानीय लोगों को धमकी देने का आरोप भी लगाया है । सनद रहे कि कुछ दिनों बाद ही रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रबंधकीय समिति 2021-2022 का चुनाव होने वाला है और इस चुनाव में दो ग्रुप आमने सामने है । जिसमें एक ओर जहां टी आर पी ग्रुप चुनावी मैदान में है, वहीं दूसरी ओर रानीगंज व्यवसायी कम्युनिटी ग्रुप है । टीआरपी ग्रुप के सदस्य विनोद गुप्ता पर यादव पाड़ा में चनाचुर कारखाना लगाने के नाम पर अवैध निर्माण करने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है । स्थानीय निवासी सत्येन्द्र राय उर्फ पचेन्द्र ने इस संबंध में बताया कि श्री गुप्ता द्वारा जिस जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है वह ईसीएल की जमीन है । उन्होंने कहा कि इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है तथा चेम्बर के अध्यक्ष श्री भालोटिया भी श्री गुप्ता का साथ दे रहे हैं एवं श्री भालोटिया भी अपने पद एवं राजनीतिक ताकतों का दुरूपयोग कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि उक्त जमीन के निकट एक स्कूल है, जिसकी गाड़ियां इस जमीन पर पार्क होती थी ईसीएल प्रबंधन को चाहिए की उस ज़मीन को पर या फिर ग्राउंड बना दे जो स्कूल के साथ साथ स्थानीय लोगों के लिए समाजी कामो में लाया जाय । इस अवैध निर्माण के कारण स्थानीय लोगों के साथ स्कूल के बच्चों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने बताया कि घटना को लेकर बोरो कार्यालय में क्षेत्र के कई लोगों के हस्ताक्षर के साथ शिकायत दर्ज की गई है । वहीं जमीन के मालिक विनोद गुप्ता ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उनके पास जमीन के सारे वैध कागजात हैं । उन्होंने कोई भी अवैध निर्माण नहीं किया है, बल्कि उन्होंने बना बनाया प्लॉट खरीदा है । उन्होंने कहा कि कुछ लोग रंगदारी के तहत पैसे मांग रहे थे । पैसे नहीं देने पर इस तरह के गलत आरोप लगाए जा रहे हैं । वहीं रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने भी उनपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कुछ दिनों में चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव होने वाला है । इसलिए विपक्ष के कुछ लोगो द्वारा मुझे बदनाम करने के लिए इस तरह के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, जो कभी भी सही नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद पूरे मामले की जांच की जाएगी कि कौन कौन लोग इस षड्यंत्र में शामिल हैं और चुनाव से ठीक पहले यह झूठा मुद्दा क्यों उठाया गया । उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बार झूठे आरोप लगाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई है । परंतु मैं सदैव व्यापारियों के हितों के लिए लड़ता रहा हूँ एवं आगे भी लड़ता रहूंगा ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
अवैध निर्माण रानीगंज बोरो दो के प्रशासक को ज्ञापन के बाद भी नगर निगम के तरफ से किसी भी तरह की कारवाही नहीं की गई
- HIND SAMBAD
- March 10, 2021
- 2:06 pm