हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता माननीय रेल मंत्री के दिशा निर्देश के अनुपालन में 16 सितंबर, 2021 से पखवाड़ा व्यापी “स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम” का शुभारंभ किया गया, जो 30 सितंबर, 2021 तक जारी रहेगा। इस दौरान सामाजिक दूरी के मानदंडों का विधिवत पालन करते हुए स्टेशनों, ट्रेनों, रेल पटरियों, सर्कुलेटिंग एरिया, यार्ड, डिपो, शौचालय, नालियों के पानी के वेंडिंग पॉइंट, पेंट्री कार/कैंटीन आदि की सफाई पर विशेष जोर दिया जाएगा। पखवाड़े तक चलने वाले इस स्वच्छता पखवाड़ा के पहले दिन आज दिनांक 16.09.2021 को श्री परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने सभी रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता अभियान में भाग लेने के लिए आसनसोल रेलवे स्टेशन परिसर में स्वच्छता शपथ दिलाई. स्वच्छता शपथ लेने के बाद आसनसोल रेलवे स्टेशन से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय तक स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्वयंसेवकों और रेलकर्मियों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया । श्री परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल, अपर मंडल रेल प्रबंधक और शाखा अधिकारीगण एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण इस आयोजन में शामिल हुए। आसनसोल मंडल के विभिन्न स्टेशनों, शेडों और डिपो के प्रभारी स्टेशन प्रबंधकों तथा शेड और डिपो प्रभारियों को भी स्वच्छता शपथ दिलाई गई। आसनसोल/टीआरएस/इलेक्ट्रिक लोको शेड और मेमू शेड, दुर्गापुर रेलवे स्टेशन, मुगमा, दुबराजपुर, रानीगंज, मधुपुर, पांडवेश्वर, सीतारामपुर, अंडाल, जसीडीह, बराकर, बासुकीनाथ, विद्यासागर, शंकरपुर, तुलसीटांड, लाहाबन, मंडल रेलवे अस्पताल/आसनसोल और आसनसोल स्टेशन पर भी स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इन स्टेशनों के स्टेशन प्रबधकों द्वारा कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। स्वच्छता जागरूकता के लिए मधुपुर में प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया .
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
आसनसोल मंडल में “स्वच्छता पखवाड़ा” की शुरूआत 30 सितंबर, 2021 तक जारी रहेगा
- HIND SAMBAD
- September 16, 2021
- 7:07 pm