हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी एवं व्यवसायी कृष्णा प्रसाद आस्था के महापर्व छठ पर शिल्पांचलवासियों के लिए लिये गये अनोखे संकल्प को पूरा करने के लिए देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे। वहां उन्होंने प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी का दर्द देखा नहीं गया और उन्होंने उनके लिए कुछ करने का फैसला लिया । इस कड़कड़ाती ठंड में बिना किसी शीत वस्त्र के खुले आसमान के नीचे रहने को मजबुर सैंकड़ों लोगों को उन्होंने खुद घूम-घूमकर कंबल ओढ़ाया । इनमें से बहुतों को पता भी नहीं चला कि किसने उनको यह उपहार दिया । उनको तो यही लग रहा होगा कि देवभूमि उत्तराखंड में स्वयं भगवान ने अपने किसी दूत को भेजकर यह उपहार उनतक पंहुचाया होगा ।वहीं उन्होंने स्थानीय राधे गोविंद आश्रम में 1100 संतों के लिए भंडारे का आयोजन किया । दरअसल कृष्णा प्रसाद के इस उत्तराखंड प्रवास का एक विशेष उद्देश्य है । उन्होंने बताया कि तीन साल पहले उनकी इच्छा थी कि ऋषिकेश के गंगा घाटों से मां गंगा का पवित्र जल ले जाकर आसनसोल के प्रभु छठ घाट पर आने वाले छठव्रतियों में वितरित किया जाए । कृष्णा प्रसाद के सामाजिक कार्यों के बारे में आसनसोल का बच्चा बच्चा वाकिफ है । उनके घर और दिल के दरवाजे समाज के सबसे पीछे की पंक्ति में खड़े व्यक्ति के लिए खुले रहते हैं । इस साल जब पुरे शिल्पांचल में चक्रवाती तुफान गुलाब के कारण भारी तबाही हुई तो अब आसनसोल के इस बेटे ने संकल्प लिया कि इस साल उनको अपना संकल्प पूरा करना ही है । इसी सोच को मद्देनजर रखते हुए वह ऋषिकेश पूहुचे और गंगा घाट से 500 एमएल पानी बोतलों में भर भर कर आसनसोल लाएंगे जो कि छठ व्रतियों में वितरित करेंगे । कृष्णा प्रसाद ने कहा कि उनको मां गंगा की शक्ति पर पूरा भरोसा है कि इससे आसनसोल पर आई हर विपदा दुर होगी और यहां के लोग मां गंगा के आशीर्वाद से सुख समृद्धि के साथ जीवन यापन कर पाएंगे ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
आसनसोल एवं छठव्रतियों के लिए देवभूमि का तोहफा लाये है कृष्णा प्रशाद
- HIND SAMBAD
- November 2, 2021
- 4:40 pm