हिन्द संबाद आसनसोल साबिर अली आसनसोल के रबिन्द्र भवन में चुनाव आयुक्त के तरफ से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिश्मे पश्चिम बर्धमान के समाचार पत्रों के पर्तिनिधियो के साथ जिला अधिकारी ने चुनाव को किस तरह सुचारु रूप से कराया जाय जिला अधिकारी पुर्णेन्दु मांझी ने पत्रकारों को बताया की किस तरह चुनाव करना है और पद न्यूज़ भी न हो जीश्के लिए न्यूज़ माध्यम को ध्यान देना होगा एक उम्मीदवार को काम से काम तीश लाख खर्च कर सकेंगे और दो गाड़ियों का इस्तेमाल नामांकन के वक़्त किया जायेगा ज्यादा भीड़ लगाना पर भी पाबन्दी रहेंगे जिस पर नज़र रखने के लिए चुनाव आयुक्त के तरफ से विशेष टीम का गठन किया गया है पोलिंग बूथ पर जैम न हो इसका भी प्रशाषन विशेष ध्यान देगी बिकलांगों बरिष्ठ नागरिको के मतदान के लिए घर घर जा कर वोट ग्रहण किया जायेगा पत्रकारों के सवालों का जवाब भी जकीला सशक्त ने दिया और वरिष्ष्ठ पत्रकारों को मंच पर ही किट का एक थैला जिश्मे सेनिटाइज़र माक्स और भी जरूरत की सामान दिया गया
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
आसनसोल के रबिन्द्र भवन में चुनाव आयुक्त के तरफ से एक कार्यशाला का आयोजन
- HIND SAMBAD
- March 6, 2021
- 6:05 pm