हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : आसनसोल सिटी बस स्टैंड में यात्री सुविधा को विकसित करने तथा यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए बुधवार को संयुक्त टीम ने आसनसोल सिटी बस स्टैंड का दौरा किया। बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक ने बताया कि आसनसोल सिटी बस स्टैंड, बर्नपुर, रानीगंज और बराकर बस स्टैंड नगरनिगम के अधीन है। इन बस स्टैंड का नवीकरण कर और बेहतर बनाया जाएगा। ताकि यात्रियों को परेशानी न हो। इसकी शुरूआत आसनसोल से की जा रही है। यहां क्या काम जरूरी है उसका जायजा लिया गया उसके बाद योजना बनाकर कार्य किया जायेगा। इस दौरान बोर्ड सदस्य पूर्णशशि राय अधीक्षण अभियंता सुकोमल मंडल, कार्यपालक अभियंता आर के श्रीवास्तव, आइएनटीटीयूसी के राजू अहलूवालिया, संजय सिंह, इंटक के संजय सेनगुप्ता, सीटू के हेमंत सरकार, बस मालिक एसोसिएशन के सचिव बिजन मुखर्जी, मिनी बस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव चरणजीत सिंह आदि मौजूद थे।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
आसनसोल के बस स्टेंडो का नवीकरण कर और बेहतर बनाया जाएगा : अभिजीत घटक
- HIND SAMBAD
- July 7, 2021
- 2:46 pm