Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

आसनसोल बाजार में अवैध हुकिंग के कारण मीटर बॉक्स में आग लगी है। इसकी जांच की जाएगी। : बिजली विभाग

हिन्द संबाद आसनसोल मोहम्मद जावेद : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत जीटी रोड स्थित बॉम्बे होटल के सामने मीटर बॉक्स में आज दोपहर अचानक आग लगने से आस पास के फटपाथ पर लगे दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों ने आनन-फानन में दुकान के सामान बाहर निकालने लगे। वहीं दुकानदारों ने अपने अस्तर से आग बुझाने का प्रयास किया। दमकल आने के पहले ही दुकानदारों ने आग बुझा लिया था। मौके पर आसनसोल दक्षिण थाना के पुलिस पहुंची। वहीं बिजली विभाग को सूचना देने से बिजली विभाग की ओर से करंट काटा गया। मौके पर बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारी भी पहुंचे। बिजली विभाग के अधिकारियों ने देखा कि मीटर बॉक्स में बहुत सारे अवैध हुकिंग था। अधिकारियों ने तत्काल सारे अवैध हुकिंग को कांटा। इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारी से पूछने पर उन्होंने बताया कि अवैध हुकिंग के कारण मीटर बॉक्स में संभवत आग लगी है। इसकी जांच की जाएगी।
जन हित में जारी हिन्द संबाद

जन हित में जारी हिन्द संबाद

Latest News