Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

अंतरराजिये जुआ अड्डा का संचालन कौन करा होटल मालिक मामले को रफा-दफा करने का प्रयास क्यों कर रहा है

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता दक्षिण थाना अन्तर्गत उषाग्राम स्थित बीबी कालेज के सामने द ग्रैंड होटल में बड़े पैमाने पर जुआ अड्डा संचालन का खुलासा हुआ है। पुलिस रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करने के बाद हड़कंप मच गया है। जुआ अड्डा पर पुलिस की ओर से छापामारी कर झारखंड सहित आसनसोल के आसपास के 18 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया। उनके पास एक लाख 5 हजार रुपये जब्त किये गये। वहीं होटल मालिक एवं अन्य पक्ष मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे। पुलिस मामले की जांच कर रही है आखिर इतने बड़े पैमाने पर जुआ अड्डा का संचालन कौन करा रहा था। आरोपियों में आसनसोल रेलपार के विभिन्न हिस्सों के अलावा गिरीडीह, जामताड़, आसिफ हुसैन (पुराना स्टेशन मिस्त्री पाड़ा), कार्तिक नंदी (शीतला ग्राम),चंदन कुमार सिंह( सांता डंगाल ), गौर कर्माकर (एथोड़ा), मिराज खान (रानीतला कुलटी थाना), स्वपन रक्षित (बसई गांव मिहिजाम), अनिल अग्रवाल (धनबाद कनकन बाजार), बिजय कुमार (जामबुया गिरिडिह), दीनेश राउत( जामताड़ा फागुडि), मिठुन राउत, मो. आशिक (गिरिडीह थाना पछंबा ), चंदन बैनर्जी (सुभाष चौक जामताड़ा) के रूप में हुई है।

Latest News