अंजुमन इमदादे बाहिमी की तरफ से आज उनके स्वर्ण जयंती के अवसर पर रानीगंज के संगठन के कार्यालय मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां इस संगठन से जुड़े तमाम सदस्य उपस्थित थे । इनके अलावा भी रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी पुर्व पार्षद आरिज जलिस आदि भी मौजूद थे । आज के कार्यक्रम के दौरान आईना ए अंजुमन नामक एक स्मारिका का विमोचन किया गया । संगठन के पूर्व सचिव और अध्यक्ष मनसुरल हक ने इसका विमोचन किया । इस स्मारिका में रानीगंज के इतिहास को लेकर कुछ अहम जानकारी दी गई है । दरअसल दो साल पहले ही इस संगठन के 50 साल हो गए थे लेकिन कोरोना के कारण स्वर्ग जयंती के कार्यक्रम का आयोजन किया नही जा सका । आज गांधी जयंती के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । स्मारिका में रानीगंज गौरव मयी तारीख के माज़ी को हाल से रु – बरु किया गया है
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
अंजुमन की स्मारिका में रानीगंज की गौरव मयी तारीख के माज़ी को हाल से रु – बरु किया गया
- HIND SAMBAD
- October 2, 2021
- 4:13 pm