रानीगंज के कॉलेज पड़ा शिव कॉलोनी के लोगों को पानी की समस्या को लेकर रानीगंज बोरो 2 के कार्यालय मैं आकर आसनसोल नगर निगम प्रशासक पूर्ण शशि राय के हाथों में ज्ञापन सौंपा । इस संदर्भ मे रानीगंज बोरो दो के प्रभारी पुर्णशशि राय ने कहा कि आज जो महिलाएं आयी थीं उससे साबित होता है कि ममता बनर्जी ने इस राज्य की महिलाओ के लिए क्या कीया है और इस राज्य की महिलाएं उनके काम से कितनी खुश हैं । उन्होंने पानी की समस्या को दुर करने के लिए नगर निगम के सभी अभियंतायो को धन्यवाद दीया और कहा कि आगे भी निगम क्षेत्र में पानी की समस्या को दुर करने के लिए हर संभव प्रयास कीया जाएगा ।
जन हित में जारी हिन्द संबाद
जन हित में जारी हिन्द संबाद
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email