हिन्द संवाद आसनसोल प्रतिनिधि– आसनसोल नगरनिगम के वाहनों के खुले आसमान के नीच सड़ने को लेकर आसनसोल के पूर्व मेयर जितेन्द्र तिवारी ने मुंह खोला है। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि जब मैनें नगरनिगम से इस्तीफा दिया था, उस समय जो मुद्दे उठाये थे, आज भी स्थिति वही है। आज मिशन बांग्ला के तहत खरीदे गये जिन वाहनों को लेकर मुद्दा बनाया जा रहा है। यह वाहन नगर विकास विभाग (यूडीएमए) के निर्देश पर ही खरीदे गये थे। इस तरह वाहन खरीद के लिए विभिन्न निकायों को राशि दी गई थी।
लेकि नवाहनों को चलाने के लिए कोलकाता को चालक एवं श्रमिक का खर्च दिया गया। लेकिन आसनसोल को यह नहीं दिया गया, आसनसोल में कहा गया कि जनता से सफाई के लिए शुल्क लिया जाये। क्या जनता से नाली सफाई के लिए भी पैसा लेना उचित होता। उन्होंने कहा कि मुझे गाली-गलौज या दोषारोपण करने से कुछ नहीं होगा। हिम्मत है तो बॉबी हाकिम ने जो अन्याय आसनसोल के साथ किया है, उसके खिलाफ उठाये। अपनी कुर्सी बचाने के लिए बॉबी हाकिम और कोलकाता की चमचाबाजी बंद करें।