हिन्द संबाद आसनसोल बराकर संबाददाता बराकर 2 नवम्बर । आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी आगामी छठ पूजा को देखते हुए बराकर स्थित छठ घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे । इस संबंध में बताया जाता है की छठ पूजा की तैयारी को लेकर नगर निगम काफी तीब्र गति से घटों के साफ सफाई के कार्य मे जुटा हुआ है ।इसी के मद्देनजर मंगलवार को बराकर नदी तट स्थित सभी छठ घाट पहुँच कर जायजा लिया तथा वहां उपस्थित पार्टी कर्मियों तथा निगम के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया ।इस दौरान उन्होंने बताया कि नगर निगम दुर्गा पूजा ,दीपावली ,छठ सहित अन्य सभी धर्मों के त्योहारों मे लोगो की जरूरत के हिसाब से सभी कार्य किये जा रहे है ।उन्होंने बताया कि बराकर छठ घाट काफी बड़ा है जिसे लेकर यहां पूर्व की उपेक्षा और अधिक लाइट की ब्यवस्था तथा महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए समुचित स्थान बनाने का आदेश दिया गया है ताकि किसी भी छठ ब्रती को कोई दिक्कत ना हो ।उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई भी परेशानी होतो बेहिचक निगम मे समपर्क करे ।इस अवसर पर वार्ड नंबर 68 के पूर्व पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक सिंह ,हैप्पी सिंह ,गुड्डू खान ,रिंकू खान ,शहनवाज अंसारी ,बदरे आलम(बिनोद)आदि उपस्थित थे ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email