हिन्द संबाद आसनसोल कुल्टी : बंटी खान 13 जून।आसनसोल नगर निगम क्षेत्र सीतारामपुर वार्ड नंबर 18 के मस्जिद मोहल्ला में स्थित जामा मस्जिद जाने वाली मार्ग पूरी तरह से जर्जर है जो कभी भी ढह सकती है और मस्जिद जाने की यातायात सुविधा जल्द ही समाप्त हो जाएगी। मस्जिद मोहल्ले के स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग की जर्जर अवस्था लगभग पिछले 6 वर्षो से इसी तरह है मार्ग में सटे तालाब के कारण यह मार्ग अंदर ही अंदर ध्वस्त होती जा रही है और आज यह खतरे का निशान भी बन गया है इस वर्षा काल में यदि लोग इस मार्ग से मस्जिद नमाज पढ़ने को जाएंगे तो यह मार्ग पूरी तरह से ढह जाएगी और मस्जिद साथ ही मदरसा अयूबया दोनों को काफी नुकसान पहुंच सकता है इसकी जानकारी लगातार 3 सालों से आसनसोल मुंसिपल कारपोरेशन को दी गई है बावजूद इसके इस मार्ग के लिए कोई कार्य नहीं किया गया है यहां पर पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने भी वादा किया था कि यह मार्ग जल्दी बन जाएगा किंतु आज तक या नहीं बना यहां पूर्व विधायक व अड्डा वाइस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी ने भी आकर बड़े-बड़े वादे किए किंतु यह नहीं बनाया गया इसी बस्ती में मौलाना आजाद उर्दू फ्री प्राइमरी स्कूल भी है जो पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है बच्चों को वहां पढ़ने नहीं दिया जा रहा है बच्चों के गार्जियन स्कूल की जर्जर अवस्था के भाई की कारण उनका नामांकन भी इस प्राइमरी स्कूल में नहीं करवा रहे। गौरतलब है कि उर्दू शिक्षा धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है और ऐसे में एकमात्र इस बस्ती में मौलाना आज़ाद उर्दू प्री प्राइमरी स्कूल और मदरसा अयूबया है जिसका हाल पूरी तरह से बिगड़ी हुई है प्रशासन को कई बार लिखित रूप में जानकारी देने के बावजूद कोई हल नहीं निकाला गया है कुल्टी विधानसभा में अल्पसंख्यकों का सिर्फ वोट लिया जाता है लेकिन अल्पसंख्यक क्षेत्र में कोई कार्य नहीं किया जाता यदि ऐसा रहा तो इस वार्ड से आने वाले मुंसिपल कारपोरेशन इलेक्शन में अल्पसंख्यक वोटों से बाइ कट रहना होगा!
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
अल्पसंख्यकों के क्षेत्र में अल्पसंख्यकों के साथ नाइंसाफी का जिम्मेदार कौन?
- HIND SAMBAD
- June 13, 2021
- 3:22 pm