हिन्द संबाद आसनसोल बराकर संबाददाता : बराकर शहर के कल्यानेश्वरी रोड स्थित श्री अग्रसेन भवन मे अग्रसेन जयंती मनाया गया । इस दौरान सर्वप्रथम उपस्थित अग्रवाल समाज के सभी लोगों ने लोकनायक महाराजा अग्रसेन जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप दिखाते हुए पुष्प अर्पित किया । इस अवसर पर बराकर अग्रसेन भवन के वरिष्ठ ट्रस्टी कैलाश प्रसाद अग्रवाल ने बताया की महाराज अग्रसेन बड़े ही उदारवादी विचारधारा के व्यक्तित्व थे तथा अपने प्रजा के हर सुख दुख में निरंतर तत्पर रहते थे । उन्होंने बताया की महाराजा अग्रसेन की जयंती बराकर में पूर्व के वर्षों में काफी धूमधाम से गाजे बाजे के साथ मनाया जाता था तथा इस अवसर पर पदयात्रा भी निकाला जाता था ।लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए तथा सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बड़े ही साधारण तरीके से कम लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम को संपन्न किया गया । कार्यक्रम में अग्रसेन भवन के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ,घनश्याम बंसल ,मिठू माधोगडिया ,अर्जुन अग्रवाल ,दिलीप केडिया ,दिलीप गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
अग्रसेन जयंती मनाया गया ,की महाराज अग्रसेन बड़े ही उदारवादी विचारधारा के व्यक्तित्व थे : कैलाश प्रसाद
- HIND SAMBAD
- October 8, 2021
- 6:28 pm