Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

80 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों और दिव्यांगो के लिए घर पर बैठकर ही मतदान करने की व्यवस्था।

अनूप जोशी रानीगंज संवाददाता- इस बार चुनाव आयोग की तरफ से एक अनोखी पहल की गयी है । 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए एक विशेष इंतजाम कीया गया है । इसके तहत 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और दिव्यांगो के लिए घर पर बैठकर ही मतदान करने की व्यवस्था की गयी है । आज रानीगंज के 93 नंबर वार्ड अन्तर्गत तीन पार्ट 61,62,और 63 के 19 घरों मे जाकर वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगो के वोट लीये गये । इसके जरिए बुजुर्गो और दिव्यांगो के वोट लीये गये । इस मौके पर चुनाव आयोग की एक टीम गयी थी जिसमे चुनाव आयोग के बड़े अधिकारी उपस्थित थे । इसके अलावा सुरक्षाबल के भी कड़े इंतजाम कीए गये थे