बराकर- बराकर को जाममुक्त एवं सौन्दर्यकरण को लेकर शनिवार को बराकर डाकबंगला स्थित पथेर साथी हॉल में आसनसोल नगरनिगम के प्रशासक बोर्ड सदस्य शेखर कुंडू के नेतृत्व में एक बैठक की गई। जिसमें बराकर की जाम की समस्या पार्किंग, रोड पर भैसों की आवाजाही आदि समस्या से निजात को लेकर वशेष चर्चा हुई। मौके पर शेखर कुंडू के अलावा बराकर फांड़ी प्रभारी शीतल नाग एवं नगरनिगम के अधिकारीगण उपस्थित थे। इस दौरान बोर्ड सदस्य शेखर कुंडू ने कहा कि आज बराकर में जाम को लेकर विशेष बैठक हुई है। जिसमे बराकर के पुलिस प्रशासन शामिल थे। उन्होंने कहा कि बराकर के अवैध कब्जा हटाने में बराकर पुलिस की सराहनीय भूमिका रही है जिसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जा हटने से आज तकरीबन 25 वर्षो बाद बराकर में नालियों की सफाई हो पाई है। कारण कोरोना के दौर में सफाई मुख्य है तभी हम स्वस्थ्य रह सकते हैं।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email