Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

31 अक्तूबर तक स्वच्छ भारत अभियान प्लास्टिक के इस्तेमाल से पर्यावरण को नुकसान : नेहरु युवा केंद्र

हिन्द संवाद, आसनसोल रानीगंज संबाददाता : भारत सरकार के युवा मामलों के मंत्रालय की तरफ से पहली से 31 अक्तूबर तक स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है । इसके तहत लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरुक करने का काम किया जा रहा है । इसी क्रम मे आज रानीगंज के बड़ा बाजार क्षेत्र में इस विभाग के दुर्गापुर से आए एक प्रतिनिधि मंडल ने इसको लेकर एक अभियान चलाया । रानीगंज के आर एस स्वास्तिक फाउनडेशन पश्चिम बर्दवान नेहरु युवा केंद्र की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आज के जागरुकता कार्यक्रम के दौरान लोगों को प्लास्टिक के इस्तेमाल के अहितकर पहलुओं की जानकारी दी गई । संगठन के सदस्यों ने कहा कि प्लास्टिक के इस्तेमाल से पर्यावरण को काफी नुकसान होता है । उन्होंने कहा कि लोगों को प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचने की जरुरत है ताकि पर्यावरण की रक्षा हो सके । इस मौके पर इस मौके पर आर एस स्वास्तिक फाउनडेशन के अनिकेत रक्षित शुभदीप साहु पंपा राकेश खटुआ रिया मित्रा अभिजीत मित्रा उपस्थित थे । वहीं दुर्गापुर के प्रतिनिधि मंडल में माधवी अग्रवाल नंदिता भट्टाचार्य समाजसेवी दिनेश सोनी आदि उपस्थित थे ।

Latest News