Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

हिन्द मज़दूर सभा ने तृणमूल कांग्रेस का साथ दिया- मलय घटक

हिन्द संवाद प्रतिनिधी- श्रमिक संगठन हिंद मज़दूर सभा के महामंत्री शिवकांत पांडे ने आज पश्चिम बंगाल सरकार के कानून और लोक निर्माण विभाग मंत्री मलय घटक से कोलकाता के राजभवन मे उनके आवासीय कार्यालय मे औपचारिक मुलाकात की इस दौरान महामंत्री शिवकांत पाण्डेय ने उनके साथ प्रदेश की राजनीति के साथ साथ हिन्द मज़दूर सभा के गतिविधियों पर भी चर्चा की । शिवकांत पांडे ने कहा की हिंद मज़दूर सभा पिछले कई सालों से तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नीतियों के साथ है । उन्होंने कहा कि हिन्द मज़दूर सभा ने मज़दूरों के हक़ की लड़ाई के लिए हमेशा ही तृणमूल कांग्रेस का साथ दिया है । शिवकांत पांडे ने कहा कि संगठन के राष्ट्रीय महासचिव हरभजन सिंह ने चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक ख़त लिखकर हिन्द मज़दूर सभा के और से पूर्ण समर्थन देने की बात कही थी उसी सन्दर्भ बिहार हिन्द मज़दूर सभा के अध्यक्ष और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष शिवकांत पाण्डेय को केंद्र सरकार की मज़दूर विरोधी नीतियों का मुकाबला करने के लिए और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए समर्थन का सलाह दी । वहीं मुलाक़ात के दौरान मंत्री मलय घटक ने भी शिवकांत पांडे और हिन्द मज़दूर सभा के कार्यो की सराहना की । मलय घटक ने कहा कि श्रमिक संगठन के तौर हिन्द मज़दूर सभा ने हमेशा श्रमिको के हितो के लिए काम किया है । मंत्री ने कहा कि पिछले कई सालो मे हिन्द मज़दूर सभा ने जिस तरह से श्रमिको के हितो को उठाने का काम किया है उससे साबित होता है हिन्द मज़दूर सभा भी एक ऐसा संगठन है जो सही मायने मे श्रमिक हितैषी है इस दौरान उन्होंने कहाँ की पश्चिम बर्दवान जिले मे हिन्द मज़दूर सभा के दो चार लोगो को छोड़कर पूरे संघठन ने तृणमूल कांग्रेस का साथ दिया और उनके इस मेहनत को देखकर हम लोग उनके साथ है और जहाँ भी मेरी जरूरत होंगी हम हिन्द मज़दूर सभा के साथ खड़े रहेंगे | इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित थे, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद सदस्य और काजोड़ा एरिया हिन्द मज़दूर सभा के सचिव विशुदेव नोनिया।

Latest News