Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

ठेका कर्मियो ने वेतन भुगतान की मांग पर किया धारणा प्रदर्शन

बंटी खान/अमन शाव कुल्टी–  कुल्टी कारखाना में अवध सिकुरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड
के अंतर्गत कार्यरत ठेका कर्मियो ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर मंगलबार को कार्य ठप्प कर कुल्टी कारखाना गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया ।
धरना प्रदर्शन में कर रहे ठेका श्रमिको ने बताया कि अवध ठेका कंपनी बिगत दो माह से 64 ठेका कर्मीयो का बेतन सहित ईएसआई एवम पीएफ बंद कर दिया है ।
ठेका कंपनी द्वारा दो माह से बेतन भुगतान नही किये जाने से श्रमिको के सामने भूखों मरने की स्थिति आ गई है ।
धरना प्रदर्शन से पूर्व ठेका कर्मियो ने समस्या समाधान के लिए सेल ग्रोथ प्रबंधन को पत्र देकर ठेका कंपनी द्वारा बेतन भुगतान नही किये जाने की सूचना पहले ही दी थी , परंतु प्रबंधन द्वारा सार्थक पहल नही किये जाने से ठेका कर्मियो को धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ा । लगभग चार घंटे कुल्टी कारखाना का कार्य ठप्प होंने के बाद प्रबंधन एवम ठेका कर्मियो के बीच हुई बातचीत के बाद प्रबंधन द्वारा समश्या समाधान का आश्वासन दिए जाने के बाद ठेका कर्मी धरना प्रदर्शन समाप्त किया ।

Latest News