Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

हरिपुर बाजार में एक घर में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल, 1 घण्टा बाद पहुंची दमकल ने पाई आग पर काबू

उज्जल सिंह और टोनी आलम, पांडबेश्वर-  पांडबेश्वर के हरिपुर बाजार में राजेंद्र बर्नवाल नामक व्यवसायी के घर में आग लग गई। घटना शनिवार दोपहर की है। .शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है । आग इतनी भीषण थी कि पूरा इलाका काले धुएं से भर गया। फायर ब्रिगेड की सूचना देने के बाद स्थानीय लोगों ने ही आग बुझाने की कोशिश शुरु कर दी . .पांडबेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती मौके पर पहुंचे। पांडबेश्वर थाने की पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। स्थानीय लोगों ने आग को फैलने से रोकने की पूरी कोशिश की। एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया।
.इस संबंध में व्यवसायी राजेंद्र बरनावल ने बताया कि वह दुकान में थे तभी अचानक उनका बेटा उन्हें दुकान पर बुलाने गया कि घर में आग लगी हुई है. .राजेंद्र बाबू ने बताया कि आग से कीमती कागज, सोने के जेवर और लाखों रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. .मौके पर पहुंचे विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा, ‘आग लगते ही उनकी पार्टी के सदस्य व्यापारी के साथ आ गए और विधायक ने खुद भी आश्वासन दिया कि वह व्यापारी के साथ हैं।

Latest News