हिन्द संवाद कुल्टी– सुक्रवार मंत्री मलय घटक के निर्देश पर सीतारामपुर एफसीआई गोडाउन मे चलने वाली गाड़ी मालिकों के साथ आई.एन.टी.टी.यू.सी के श्रमिक नेता राजू अल्लुहवालिया के साथ नियामतपुर न्यू रोड वॉर्ड 61 तृणमुल कार्यलय में तृण्मुल नेता बदल पोचंडी के नेतृत्व में एक बैठक हुई। बैठक में गाड़ी मालिकों के साथ एफसीआई गोडाउन के अफसरो द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, इस पर लगाम लगाने के लिए और भाड़ा की विधि बढ़ाने के लिए किया गया। वही राजू अल्लुहवालिया ने कहा कि मैं मंत्री मलय घटक के आदेश पर आज सीतारामपुर एफसीआई गोदाम के गाड़ी मालिकों के साथ बैठक किया हूं।
जल्द ही एफसीआई गोदाम के जितने भी कर्मचारी और ड्राइवर है सभी इच्छुक है आई.एन.टी.टी.यू.सी के तले जुड़ने के लिए। हम जल्द हि मंत्री मलय घटक के हाथों झंडा पकड़ के आई.एन.टी.टी.यू.सी में जुड़ेंगे। जिससे श्रमिकों के साथ कोई ठगी या जालसाजी नहीं होगी। हमरा श्रमिक संगठन श्रमिक के लिए हित के लिए काम करता है, श्रमिक के जुड़ने से संगठन और मजबूत होगी और श्रमिक को किसी भी तरह का कोई दिक्कत नहीं झेलनी पड़ेगी।
फिलहाल सीतारामपुर एफसीआई गोडाउन में कांग्रेश श्रमिक नेता राजीव सिन्हा की संगठन चल रही हैं।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email