हिन्द संबाद नई दिल्ली साल 2020 भले बहुत ज्यादा समस्याएं लेकर आया लेकिन जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे बढ़कर सभी चुनौतियों का सामना करने में देश का नेतृत्व किया और देश को एकजुट किया वह अपने आप में मिसाल है। कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से निबटने में जहां दुनिया के बड़े नेताओं के हाथ-पाँव फूले जा रहे थे वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय पर और सही निर्णय लेकर देश को बड़ा नुकसान होने से बचा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कैसे एकजुट हो जाती है यह दुनिया ने तब देखा जब उन्होंने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपीलों का असर कैसा होता है यह दुनिया ने तब देखा जब प्रधानमंत्री ने कोरोना वारियर्स के प्रति सम्मान प्रकट करने और महामारी के खिलाफ लड़ाई के दौरान नया उजाला करने के लिए पहले ताली और थाली बजाने की अपील की, फिर दीया और मोमबत्ती जलाने की अपील की। बड़े से बड़े व्यक्ति ने भी देश के साथ खड़े होकर दीया जलाया और गांव में रहने वाले गरीब ने भी जैसे-तैसे कर दीया जलाया और प्रधानमंत्री की ओर से उठाये जा रहे कदमों का समर्थन किया। प्रधानमंत्री ने पीएम केयर्स फंड बनाकर लोगों से दान की अपील क्या की देखते ही देखते लोग आगे आने लगे और इस फंड ने चाहे प्रवासी मजदूरों को राहत दिये जाने की बात हो, वेंटिलेटर खरीदे जाने की बात हो…तमाम मोर्चों पर देश की मदद की।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
संकट काल में पूरी दुनिया ने देखी नरेंद्र मोदी की अद्भुत नेतृत्व क्षमता
- HIND SAMBAD
- December 31, 2020
- 3:22 pm