टोनी आलम, अनूप जोशी, जमुड़िया- विधानसभा क्षेत्र के शिबडांगा के निंघा मैरेज हाल में श्रीपुर फांड़ी की तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जहां 61 युनिट रक्त संग्रह किया गया । शिविर का उद्घाटन एसीपी तथागत पांडे ने किया । इस मौके पर जमुड़िया के विधायक हरेराम सिंह और आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य दिव्येदु भगत भी विशेष रूप से उपस्थित थे । पुलिस प्रशासन कीतरफ से सर्कल इंसपेक्टर जमुड़िया थाने के ओसी संजीव दे श्रीपुर फांड़ी के आईसी सौमेन बैनर्जी केंदा फांड़ि प्रभारी शेख रियाजुल करीम सहित विभिन्न पुलिस अधिकारी उपस्थित थे । इस संदर्भ में एसीपी तथागत पांडे ने कहा कि पुरे दिसंबर महीने में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त के निर्देशानुसार पुलिस की तरफ से इस तरह के रक्तदान शिविर स्वास्थ्य जांच शिविर सहित तमाम सामाजिक कार्यों का आयोजन किया गया है जिससे पुलिस और जनता के बीच संपर्क को और बेहतर किया जा सके । उन्होंने कहा कि चुंकि यह इलाका आर्थिक रुप से पिछड़ा है यही वजह है कि यहां स्वास्थ जांच कराने के लिए काफी लोगों की भीड़ उमड़ी है । उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरुक नहीं है ऐसे में यहां स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन जरुरी था।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email