टोनि आलम, आसनसोल- जामुड़िया थाना स्थित श्याम एंड पावर लिमिटेड कारखाने का नया यूनिट तैयार किया जा रहा है। इसके लिए मामदपुर एवं धसल मौजा में कारखाना तैयार करने का कार्य प्रगति पर है। जहां कंपनी की नींव डालने के दौरान कंपनी की जमीन में भंडारित कोयले से संपर्क हो गया। आरोप है कि कंपनी अधिकारियों के इशारों पर गुपचुप तरीके से यहां मौजूद कोयले को गबन कर विजय नगर स्थित कंपनी के मुख्य यूनिट में पहुंचाया जा रहा था। जब इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों को मिली तो बीते रविवार को स्थानीय लोगों ने कारखाने के भीतर जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोप लगाया कि जहां यह कंपनी बनाई जा रही है उसके नीचे कोयले का अकुत भंडार है। कोयला राष्ट्रीय संपत्ति है ऐसे में अगर जमीन के नीचे कोयला मिलता है तो उसकी सूचना ईसीएल एवं सीआईएसएफ को देना अनिवार्य है। गुपचुप तरीके से राष्ट्रीय संपत्ति का गबन करना गैरकानूनी है। स्थानीय लोगों ने कंपनी के भीतर अवैध तरीके से लदे एक कोयला डंपर को भी रोक दिया। सूचना पाकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई कुछ ऐसे भी लोग थे जो इस कोयले को थैले में भरकर अपने साथ ले गए। हालांकि प्रदर्शन करने वाले लोगों ने कहा की इस प्रकार से सरकारी संपत्ति का गबन करने वाले कारखाने पर कानून के तहत सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
सूचना पाकर केंदा फांडी की पुलिस पहुंची एवं घटना को संज्ञान में लेते हुए छानबीन शुरू कर दीया।
यह पहला मौका नहीं है जब जमुरिया में इस तरह का कोई मामला सामने आया है। दरअसल जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में खाली जमीन पर धड़ल्ले से अवैध कब्जा किया जा रहा है यहां तक कि इसीएल के खाली जमीन को भी नहीं छोड़ा जाता। हिजलगोड़ा स्थित एक करखाना इसीएल की जमीन को लेकर हमेशा विवादों में रहा है। अभी हाल ही में बेलबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के किनारे ईसीएल की ज़मीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा करने के लिए चार दीवारी बनाई जा रही थी जिसे ग्रामीणों ने रोक दिया। वह काम अभी भी बंद है।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email