Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

विभिन्न पूजा मंडपो में दुर्गोत्सव के उपलक्ष्य में वस्त्रदान कार्यक्रम

जामुड़िया टोनी आलम: जामुड़िया के विभिन्न पूजा मंडपो में महासप्तमी में पावन अवसर पर वस्त्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया थानामोड सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी की ओर से वस्त्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान लगभग 5 सौ से अधिक जरूरत मंद लोगो को वस्त्रदान दिया गया इस मौके पर सीनियर अशोक सिंह, चंडीचरण दत्त,भूषण गुप्ता,संदीप खैतान, रतन मित्तल,राजेश शर्मा आदि उपस्थित थे वही ठाकुरबाड़ी प्रांगण में विधायक हरेराम सिंह, जामुड़िया थाना प्रभारी संजीव दे के नेतृत्व में वस्त्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि श्री दुर्गा सेवा समिति सिर्फ पूजा का आयोजन नहीं बल्कि अन्य सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है यह बहुत बड़ी बात है वही चेम्बर के पूर्व सचिव श्री दुर्गा सेवा समिति के सचिव पवन कुमार मावण्डिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया पवन कुमार मावण्डिया ने विधायक हरेराम सिंह को तो कन्हैया केसरी ने थाना प्रभारी संजीव दे को उत्तरीय पहनाकर स्वागत किया इस मौके पर मानिकचंद साहुवाला, प्रवीण बंसल,चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जयप्रकाश डोकानिया,कैलाश मावण्डिया, सुसील मावण्डिया, रमेश मेगोतिया सहित सभी सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संस्था सदस्य धनंजय पाठक ने किया । संस्था की ओर से 13 सौ जरूरत मंद लोगो को वस्त्रदान किया गया ।

Latest News