Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

रूपेश यादव पहुंचे मुजम्मिल शहजादा अंसारी के चुनाव प्रचार में

रानीगंज- आसनसोल नगर निगम के 89 नंबर वार्ड से टीएमसी प्रत्याशी मोहम्मद मुजम्मिल शहजादा अंसारी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए रानीगंज डाउन टीएमसी अध्यक्ष रूपेश यादव पहुंचे उन्होंने रानीगंज के एसएम रोड टीएमसी पार्टी कार्यालय से मारवाड़ी पट्टी होते हुए बड़ा बाजार के रास्ते पूरे 89 नंबर वार्ड में चुनाव प्रचार किया इस मौके पर 89 नंबर वार्ड के टीम से प्रत्याशी मोहम्मद मोहम्मद शहजाद अंसारी ने कहा कि ममता बनर्जी ने जिस तरह से पूरे प्रदेश के साथ-साथ शिल्पांचल का विकास किया है इससे ममता बनर्जी आज हर एक शिल्पांचल वासी के दिल में बसती है यही वजह है कि आज चुनाव प्रचार के दौरान 89 नंबर वार्ड के लोगों ने उनको हाथों-हाथ लिया और उन पर फूलों की बारिश की और इशारों इशारों में आने वाले चुनाव में टीएमसी को ही समर्थन देने का आश्वासन दिया उन्होंने आगे कहा कि ममता बनर्जी ने रूपश्री कन्याश्री जैसी अनगिनत जनकल्याणकारी परियोजनाएं शुरू की है जिससे बंगाल के हर एक इंसान को लाभ पहुंचा है मोहम्मद नौशाद शहजाद अंसारी ने विश्वास जताया कि आने वाले नगर निगम चुनाव में सभी 106 सीटों पर ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी की जीत पक्की है और बोर्ड के साथ-साथ आने वाले लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी ही देश की प्रधानमंत्री बनेंगी

Latest News