Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

रानीगंज इलाके मे कुल 20 सेल्फ–हेल्प ग्रुप का गठन कीया जाएगा

अनूप जोशी रानीगंज– महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने पुरे प्रदेश में स्वनिर्भर गोष्ठियों का गठन कीया है । इसका मकसद महिलायो को उनकी योग्यता के अनुसार प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना है । आज इसी क्रम में आसनसोल नगर निगम के रानीगंज बोरो दो अन्तर्गत रानीगंज इलाके मे छह स्वनिर्भर गोष्ठियों का गठन कीया गया । इस संदर्भ मे रानीगंज दो के प्रभारी पुर्णशशि राय ने कहा कि आज आसनसोल नगर निगम के अन्तर्गत रानीगंज बोरों दो इलाके मे छह स्वनिर्भर गोष्ठियों का गठन कीया गया । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और पांच ऐसी सेल्फ हेल्प ग्रुप का गठन कीया जाएगा । उन्होंने कहा कि रानीगंज इलाके मे कुल 20 ऐसे सेल्फ हेल्प ग्रुप का गठन कीया जाएगा जिससे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने का सपना पुरा हो सके । इन छह ग्रुप के बनने पर महिलाओं ने खुशी का इजहार कीया । इनका कहना है कि इन ग्रुप के बनने से वह अब अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी । उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इसके लिए धन्यवाद दीया।

Latest News