हिन्द संबाद नई दिल्ली . दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। किसान नेता राकेश टिकैत के आंसुओं के सैलाब के बाद किसान आंदोलन एक बार फिर से रफ्तार पकड़ रहा है। पश्चिमी यूपी और हरियाणा के अलग-अलग इलाकों से किसान गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। राकेश टिकैत के गांव से सिर पर पानी लेकर गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे किसान। यूपी काजमपुर गांव से किसान पानी लेकर आए हैं। उनका कहना है कि हम अपने नेता के साथ हैं। जरूरत पड़ी तो और पानी लाएंगे। वहीं इससे पहले राकेश टिकैत ने कहा कि, किसानों को फंसाया गया, लाल किले में जहां एक पक्षी भी नहीं जा सकता वहां आदमी कैसे घुस गए, इसकी जांच होनी चाहिए, जेल जाने के लिए तैयार हूं। उन्होंने ये भी कहा कि, पुलिस से कोई नाराजगी नहीं है। सरकार की साजिश का हम विरोध करेंगे, सरकार के चुने विधायक अपने गुंडों के साथ धरना स्थल पहुंचे और हम किसानों पर हमला किया। गाज़ीपुर बॉर्डर से राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने कहा कि आज संसद के सत्र का पहला दिन है और ये मुद्दा संसद के अंदर भी उठना चाहिए। अगर सरकार पीछे हटती है तो इससे उनकी कमजोरी नहीं झलकेगी। प्रधानमंत्री सब विषयों पर बोलते हैं, किसान के बारे में भी बोल दें। गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा हम प्रदर्शन स्थल खाली नहीं करेंगे, हम पहले अपने मुद्दों पर भारत सरकार से बात करेंगे, लोगों से शांतिपूर्ण रहने का आग्रह करता हूं।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
राकेश टिकैत के आंसुओं के सैलाब के बाद किसान आंदोलन एक बार फिर से रफ्तार पकड़ रहा
- HIND SAMBAD
- January 29, 2021
- 6:42 pm