टोनी आलम की रिपोर्ट– पांडवेश्वर के खोट्टाडीही गांव के बाजार में मंगलवार को तीन मोबाइल चोर पकड़े गए. घटना मंगलवार सुबह की है। .स्थानीय लोगों को जब तीनों पर संदेह हुआ तो मोबाइल चोरों को रंगे हाथों पकड़ कर पहले उनकी पिटाई शुरू कर दी, फिर पांडबेश्वर थाने को सूचना देकर पुलिस आई और तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले गई.पांडबेश्वर थाना क्षेत्र के खोट्टारीही में मंगलवार की सुबह जब सभी बाजार में अपने अपने काम में व्यस्त थे तीन किशोर मोबाइल चोरी करने की कोशिश कर रहे थे तभी तीनों को भीड़ ने पकड़ लिया। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। .गिरफ्तार किशोरों को पुलिस थाने ले गई। सूत्रों ने बताया कि पकड़े जाने वालों में से दो पांडबेश्वर और दूसरा हरिपुर का रहने वाला था। स्थानीय लोगों ने बताया कि खोट्टाडीही गांव के बाजार में लंबे समय से मोबाइल फोन चोरी हो रही थी .इसलिए बाजार वाले दिन पुलिस तैनात रहती है । लेकिन फिर भी मोबाइल चोरी की घटनाओं पर रोक नहीं लग रही थ। पांडबेश्वर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि चोरी हुए मोबाइल फोन और गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email