बंटी खान, कुल्टी- बराकर बाजार से अतिक्रमण हटाने का अभियान नगबंटीर निगम द्वारा जोर शोर से चलाया जा रहा है ।इसी दौरान रविवार को नगर निगम के अधिकारी बराकर बाजार पहुँचकर फुटपात पर दुकान लगाने वालों को कड़ी चेतावनी दिया की आज शाम के बाद कोई भी सड़क का अतिक्रमण कर दुकान ना लगावे ।यदि कल किसी की दुकान या सामान सड़को पर रखा दिखाई पड़ेगा तो उसे नगर निगम की गाड़ी मे कब्जा कर रख लिया जाएगा ।अतः सभी दुकानदार अपने अपने निर्धारित सीमा पर ही रहे ओर अपने सामान रखे ।यह अभियान बस स्टैंड से लेकर बेगुनिया मोड़ होते हुए बराकर स्टेशन तक चलाया गया ।इस अवसर पर नगर निगम की टीम के साथ बराकर फाड़ी पुलिस के अधिकारी व जवान भी उपस्थित थे ।इस दौरान निगम द्वारा लगभग 40 फुटपात पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों का नाम भी निगम अधिकारियों द्वारा लिखा गया ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email